क्यों फिल्म मैग्जीन्स ने Amitabh Bachchan पर लगाया था बैन? वजह सुन उड़ जाएंगे होश

Wednesday, Mar 12, 2025-03:46 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का करियर कई दशकों से सफलता की ऊंचाई पर है। वे न सिर्फ़ भारत, बल्कि दुनिया भर के फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनके अभिनय और फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब उनकी फ़िल्में सुपरहिट हो रही थीं, तब 1975 की इमरजेंसी के दौरान एक अजीब स्थिति ने बिग बी को घेर लिया था? दरअसल, उस समय कुछ फ़िल्म मैग्जीन ने अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया था।

फिल्म मैग्जीन ने क्यों किया था बैन?

फिल्म क्रिटिक और राइटर भारती एस. प्रधान ने एक इंटरव्यू में बताया कि 1975 में इमरजेंसी के बाद कुछ फिल्म मैग्जीन ने अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया था। उनका मानना था कि अमिताभ और कांग्रेस के नेता वीसी शुक्ला एक साथ मिलकर एक गिरोह बना रहे थे, जो सभी कंटेंट को ब्लू पेंसिल करके बदल रहे थे। इस कारण ये मैग्जींस बिग बी का नाम अपने पन्नों पर नहीं डाल रही थीं।

PunjabKesari

अमिताभ का नाम लेने से क्यों किया था परहेज?

भारती एस. प्रधान ने बताया कि इस बायकॉट के कारण एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जैसे ही किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी साथ होते थे, मैग्जींस में उनका नाम नहीं लिखा जाता था। इसके बजाय, उनकी जगह सिर्फ़ कोमा (,) का निशान डाल दिया जाता था। ऐसा इसलिए किया जाता था क्योंकि अमिताभ बच्चन पर बैन लगाया गया था और उनका नाम पब्लिश करना मना था।

ग्रुप फोटो में अमिताभ की खास रणनीति

भारती प्रधान ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन इस स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ थे और उन्होंने इसे अच्छे से हैंडल किया। उन्होंने कहा, 'जब भी ग्रुप फोटो की बात आती, तो अमिताभ बच्चन सबसे दाईं ओर या बाईं ओर खड़े होते थे।' उनका यह कदम इसलिए था ताकि अगर उनके नाम की कटिंग करनी हो तो वह फोटो में आसानी से एडिट की जा सके।

PunjabKesari

यह घटना यह दर्शाती है कि अमिताभ बच्चन न सिर्फ़ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपनी स्थिति को समझते हुए सही निर्णय लिया। उनके करियर के इस पहलू से यह भी साफ होता है कि वे हमेशा अपने पेशेवर जीवन को सबसे ऊपर रखते हुए हर चुनौती का सामना करते हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News