शॉकिंग! तुम मेरे बेटे बनकर पैदा होना, तू मुझे पति नहीं चाहिए..गोविंदा को लेकर बोलीं पत्नी सुनीता, कहा-अगर मुझसे गलती हुई तो मुंह पर बोलो

Sunday, Nov 09, 2025-05:16 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कई बार गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं। कई बार तो कपल के तलाक की खबरें भी तूल पकड़ चुकी हैं। हालांकि, सुनीता ने इन खबरों को हमेशा खारिज किया है। वहीं, अब हाल ही में उन्होंंने अपने पति गोविंदा को लेकर कुछ अनसुने खुलासे किए, जिसके बाद वे फिर से चर्चा में आ गए हैं।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता आहुजा ने गोविंदा के बारे में कहा कि तुम अगले जन्म में तुम मेरे बेटे बनकर पैदा होना, तू मुझे पति नहीं चाहिए। पत्नियों से ज्यादा तो ये लोग एक्ट्रेसेस के साथ जिंदगी बिता देते हैं। आदमियों ने क्या कोई अमृत पिया है? जो करना है करे और बीवी घर मैं बैठे रहे? आप इमोशनली एक इंसान को प्यार करते हो, फिर बाद में आप उसको चीट करते हो, ये बिलकुल भी सही नहीं है। जब एक औरत की दिल से हाय निकलती है ना तो उसे तो फिर भगवान भी नहीं बचा सकता।'

सुनीता आहूजा ने कहा कि- 'जवानी में तो सब करते हैं, मैंने भी की होगी। गोविंदा ने तो की ही है। आप इतनी गलतियां करते हो, मैं भी तो आपको माफ ही करती आ रही हूं ना आज तक। मैं तो कहती हूं कि अगर मुझसे गलती हुई है तो मेरे मुंह पर आकर बोलो। पीठ पीछे मेरे बारे में मत बोलो। मुझे ये चीज पसंद नहीं है।'
 
उन्होंने कहा - 'अगर गोविंदा ने सुनीता को छोड़ा तो वो भीखारी बन जाएगा। गायब ही गया है ये, पता नहीं क्यों ऐसा करता है। काम करना चाहिए ना। देखो अनिल कपूर को कितना काम कर रहा है। मैं भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं, जिसके बारे में ज्यादा बता नहीं सकती। अगले साल अपने पैसों से... अपने बलबूते पर गोविंदा से नहीं लूंगी... अपने पैसे से घर लेकर दिखाउंगी मैं।'

सुनीता आहूजा के इन बयानों ने फैंस को हैरान कर दिया है और लोग समझ नहीं पा रही कि वो अपने रिश्ते को लेकर आखिर क्या साबित करना चाहती हैं।

 

बता दें, गोविंदा और सुनीता की मुलाकात एक फैमिली फंक्शन में हुई थी। उस वक्त सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं, जबकि गोविंदा अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर उन्होंने 11 मार्च 1987 को गुपचुप शादी कर ली। उस समय गोविंदा ने अपने करियर की वजह से शादी की खबर छिपा ली थी। 

कई सालों तक गोविंदा की कई एक्ट्रेसेज के साथ अफेयर की खबरें जुड़ीं,जिससे उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लग गईं। हालांकि सुनीता ने हर मुश्किल वक्त में अपने परिवार को संभाला और अपना रिश्ता नहीं टूटने दिया।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News