एक हाथ में तलवार लेकर बुलेट और जीप पर महिलाओं ने खेला गरबा, वीडियो देख लोग हैरान

Friday, Oct 20, 2023-04:01 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। अब हाल ही में नवरात्रि के अवसर पर गरबा खेलती महिलाओं का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग खूब चकित हो रहे हैं। अनोखे तरीके से गरबा करती महिलाओं का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


यह वीडियो गुजरात का है, जिसमें पहले एक महिला बुलेट पर एंट्री करती है, जिसके एक हाथ में तलवार दिखाई दे रही है। महिला एक हाथ से बुलेट चला रही है और दूसरे से तलवार घुमा रही है। इसके बाद कुछ महिलाएं बाइक-स्कूटी पर आती हैं, जिसमें एक महिला ड्राइव करती है और एक महिला स्कूटी पर खड़ी होकर तलवार से गरबा खेलती है।

इसके बाद कुछ महिलाएं जीप में आती है, जिसमें कई जीप में बैठकर और कई खड़ी होकर हवा में कलाबाज़ी करती हैं। सभी महिलाएं घाघरा-चोली पहने हुईं नजर आ रही हैं। यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News