नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी यामी गौतम और प्रतीक गांधी की Dhoom Dhaam, लगेगा हंसी और एक्शन का तड़का
Monday, Jan 20, 2025-03:31 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 'Happily Ever After' के विचार को एक नया मोड़ देती है, जब शादी की रात में पूरी तरह से उथल-पुथल मच जाती है। यह फिल्म 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी और दर्शकों को रोमांस, हंसी और एक्शन के साथ एक मजेदार एडवेंचर का अनुभव कराएगी।
फिल्म की कहानी कोयल और वीर के इर्द-गिर्द घूमती है। कोयल एक निडर और स्वतंत्र लड़की है, जबकि वीर एक शर्मीला और जानवरों से प्यार करने वाला डॉक्टर है। इन दोनों की शादी के दिन बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है, और उनकी जिंदगी एक जबरदस्त अराजकता में बदल जाती है, जिसमें ढेर सारे उलझे हुए किरदार और Unexpected मोड़ आते हैं।
B62 स्टूडियोज के निर्माता आदित्य और लोकेश धर कहते हैं, 'हम चाहते थे कि धूम धाम एक ऐसी फिल्म बने, जिसमें हंसी, अराजकता, एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मेल हो। नेटफ्लिक्स के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा, और हमें खुशी है कि अब हम यह फिल्म ग्लोबल दर्शकों के सामने ला रहे हैं। यामी और प्रतीक ने कोयल और वीर के किरदारों को शानदार तरीके से निभाया है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक 14 फरवरी को इस फिल्म का आनंद ज़रूर लेंगे।'
जियो स्टूडियोज की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे कहती हैं, 'हम इस फिल्म को पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं, यह एक ऐसा सरप्राइज पैकेज है जो हंसी और दिल को छूने वाले पल लेकर आएगा। आदित्य और लोकेश धर के साथ हमारा सहयोग एक बार फिर ताजगी और रोमांच से भरपूर फिल्म लाया है। यामी और प्रतीक की अदाकारी में जो ऊर्जा है, वह कहानी में जान डालती है।”
नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल फिल्म्स की Director रुचिका कपूर शेख कहती हैं, 'धूम धाम एक शानदार कॉमेडी और रोमांच से भरपूर फिल्म है। यह एक शादी की रात के इर्द-गिर्द घुमती है, जिसमें एक Unexpected एडवेंचर होता है। यामी और प्रतीक की जोड़ी इस फिल्म को वेलेंटाइन डे के लिए एकदम सही बनाती है। हम इस फिल्म को 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।'