अपकमिंग फिल्म ‘हक’ के प्रमोशन के बीच एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट यामी गौतम, पेस्टल ब्लू सूट में अपनी सादगी से जीता सबका दिल
Tuesday, Nov 04, 2025-04:10 PM (IST)
            
            मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हक’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। रिलीज से पहले वह कई शहरों में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो अपने कूल लुक से सबका दिल जीतती नजर आईं। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान यामी गौतम पेस्टल ब्लू कलर के सूट के साथ व्हाइट दुपट्टा कैरी किए नजर आईं।

इस लुक को एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और सनग्लासेज (शेड्स) लगाकर कंप्लीट किया।

उनके चेहरे की सादगी और नेचुरल ग्लो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस यामी की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

वहीं, यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो इसमें उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘हक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

