KGF स्टार यश की मां पुष्पलता के साथ हुई धोखाधड़ी? फिल्म प्रमोटर पर लगाए गंभीर आरोप
Thursday, Nov 20, 2025-11:41 AM (IST)
मुंबई. 'केजीएफ' स्टार यश की मां पुष्पलता एक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। निर्माता के तौर पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली पुष्पलता ने अपनी नई फिल्म ‘कोथलावाड़ी’, जो 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई थी, को लेकर फिल्म प्रमोटर हरीश अरासु पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरा मामला क्या है, आइए विस्तार से जानते हैं।
फिल्म प्रमोशन को लेकर हुआ विवाद
पुष्पलता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने ‘कोथलावाड़ी’ की मार्केटिंग और प्रमोशन की ज़िम्मेदारी हरीश अरासु को सौंपी थी। फिल्म की शूटिंग 24 मई 2025 से लेकर मध्य जुलाई तक कर्नाटक के कई इलाकों—जैसे तलकाडु, गुंडलुपेट, मैसूर और चामराजनगर—में हुई थी। समझौते के अनुसार हरीश को प्रमोशनल गतिविधियों पर 2.3 लाख रुपये खर्च करने थे। लेकिन शिकायत के मुताबिक, हरीश ने फिल्म के नाम का उपयोग करते हुए विभिन्न स्रोतों से 24 लाख रुपये अतिरिक्त इकट्ठा कर लिए।

पुष्पा का दावा है कि उन्होंने प्रमोशन के लिए कुल ₹64,87,700 रुपये हरीश को दिए थे। इस रकम में 31 जुलाई को दिए गए 4 लाख रुपये नकद, जो प्रिंट मीडिया विज्ञापन के लिए थे, भी शामिल हैं।
धमकी, दबाव और नकारात्मक कैंपेन की शिकायत
जब पुष्पा ने इस खर्च का हिसाब मांगा, तो हरीश ने कथित रूप से उन्हें धमकाया और 27 लाख रुपये और देने का दबाव बनाया। 1 अगस्त को पुष्पा को पता चला कि फिल्म से जुड़ी प्रमोशनल सामग्री अचानक गायब हो गई। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि हरीश फिल्म और टीम पर नेगेटिव बातें फैलाने में लगा हुआ था।
शिकायत के अनुसार- हरीश ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक बातें पोस्ट करने की धमकी दी।
15 अगस्त 2025 को पुष्पा और फिल्म के निर्देशक श्रीराज को हरीश, मनु, नितिन और कुछ अन्य लोगों द्वारा धमकी भरे फोन आए
कानूनी कार्रवाई की मांग
इन सभी आरोपों के बाद, पुष्पलता ने हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने हरीश अरासु के साथ-साथ मनु, नितिन, महेश गुरु और स्वर्णलता (रणनायक) के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
