It''s a Boy: ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' के ''अरमान'' बने पापा, शादी के 7 साल बाद रोहित- शीना के घर गूंजी बच्चे की किलकारी
Tuesday, Sep 16, 2025-07:22 AM (IST)

मुंबई:'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'अरमान' यानि एक्टर रोहित पुरोहित असल जिंदगी में पापा बन गए हैं। 15 सितंबर को एक्टर का घर बच्चे की किलकारियों से गूंजा। शादी के 7 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी शीना बजाज के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया। शीना बजाज ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया।
रोहित पुराहित ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये खुश खबरी बांटी कि अब वो एक बेटे के पिता बन चुके हैं। उन्होंने अपनी और शीना की मैटरनिटी फोटोशूट की एक फोटो शेयर की थी जिसमें लिखा था-'इट्स ए बॉय 15.9.2025।'
रोहित और शीना की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री के सेट्स पर हुई थी। शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने 2019 में शादी कर ली। अब बेटे के जन्म के साथ उनकी जिंदगी में नई खुशियों की शुरुआत हुई।