योगराज सिंह ने आमिर की फिल्म तारे जमीन पर को बताया ''वाहियात फिल्म'', कहा- मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखता

Tuesday, Jan 14, 2025-12:53 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर  को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह कई सालों बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता व एक्टर योगराज सिंह ने आमिर की फिल्म तारे जमीन पर को लेकर विवादित टिप्पणी की। योगराज का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

योगराज सिंह ने यूट्यूबर समधीश भाटिया से बातचीत के दौरान तारे जमीन पर को 'वाहियात' फिल्म बताया। इस फिल्म में आमिर खान ने एक आर्ट टीचर का किरदार निभाया था, जो एक 8 साल के बच्चे की परेशानियों को समझता है। यह फिल्म बच्चों के मानसिक और शैक्षिक मुद्दों को सामने लाती है, विशेष रूप से डायलक्सिया के बारे में।

PunjabKesari

 

योगराज सिंह ने इस फिल्म के बारे में कहा, "बड़ी ही वाहियात फिल्म है और मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखता।"

उन्होंने यह भी कहा कि एक बच्चा हमेशा अपने पिता के प्रभाव में रहता है और उसी तरह से उसकी परवरिश की जाती है। उनका मानना है कि "बच्चा वही बनेगा जो उसका बाप कहेगा।"

बता दें, आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर 2007 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी। फिल्म में एक छोटे बच्चे ईशान अवस्थी की कहानी दिखाई गई थी, जिसे डायलक्सिया नामक बीमारी होती है और इसके कारण वह पढ़ाई में मुश्किलें महसूस करता है। आमिर खान ने इस फिल्म में ईशान के आर्ट टीचर का किरदार निभाया था, जो उसे समझने की कोशिश करता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News