अब कभी पॉलीटिकल फिल्में नहीं बनाऊंगी..कंगना का बड़ा फैसला, कहा-'इमरजेंसी' बनाने में बहुत मुश्किल हुई, मैं इससे इंस्पायर नहीं हूं
Thursday, Jan 09, 2025-04:23 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी, 2024 को पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं, लेकिन इमरजेंसी को रिलीज के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, तब जाकर इसे फाइनल डेट मिल पाई। वहीं, विवादों से गुजरी इस फिल्म को लेकर कंगना ने बड़ा फैसला लिया है। कंगना का कहना है कि राजनीतिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को बनाने में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस वजह से वे भविष्य में कभी पॉलीटिकल फिल्में नहीं बनाएंगी।
मीडिया के साथ इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया कि मैं अब कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। मैं इससे बहुत इंस्पायर नहीं हूं। अब मुझे समझ में आया कि बहुत से लोग ऐसा क्यों नहीं करते, खासकर वास्तविक जीवन के किरदारों पर। इतना कहने के बाद मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने मनमोहन सिंह के रूप में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कमाल किया। यह उनके बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसे फिर कभी नहीं बनाऊंगी।
पुराने ट्रेलर पर हुआ था विवाद
कंगना रनौत की इमरजेंसी पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज हो रही थी, लेकिन इसका ट्रेलर देखने के बाद सिख समुदाय के लोग भड़क गए थे और फिल्म विवादों में आ गई थी। जब इस फिल्म से विवादित सीन हटा लिए गए तो इसे नई रिलीज डेट मिल गई। अब यह फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।