क्यों चार साल बाद टूटा Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का रिश्ता? सामने आई तलाक की असली वजह

Friday, Feb 21, 2025-11:52 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने कानूनी रूप से अपनी शादी को खत्म कर दिया है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया, और गुरुवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की सभी फॉर्मेलिटीज पूरी कर ली गईं। इसके साथ ही यह कपल अब आधिकारिक रूप से अलग हो गया है।

काउंसलिंग सेशन के बाद भी नहीं हुआ समझौता

तलाक की प्रक्रिया के दौरान कोर्ट ने युजवेंद्र और धनश्री का काउंसलिंग सेशन भी करवाया, ताकि कोई बीच का रास्ता निकाला जा सके। लेकिन दोनों ने साफ कर दिया कि वे अब साथ नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि उनके बीच आपसी तालमेल नहीं था, और वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे।

PunjabKesari

शादी टूटने की असली वजह क्या थी?

शुरुआत में सब कुछ सही था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच बहस और मनमुटाव बढ़ने लगे। उनका कहना है कि उनकी सोच अलग थी और वे एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे थे। कई कोशिशों के बाद भी रिश्ते में सुधार नहीं हुआ, इसलिए आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया।

PunjabKesari

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

युजवेंद्र और धनश्री की पहली मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। चहल ने सोशल मीडिया पर धनश्री की डांस वीडियो देखी और उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया। दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया, और दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली।

PunjabKesari

दोनों अब अपने-अपने रास्ते हो चुके हैं 

चार साल की शादी के बाद यह जोड़ी अब अलग हो चुकी है। तलाक के बाद दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। जहां युजवेंद्र क्रिकेट में बिज़ी हैं, वहीं धनश्री अपने डांस करियर और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News