कुत्ते ने करवाया इस एक्टर का तलाक, तीन साल तक ही चल पाई शादी

Wednesday, Feb 19, 2025-01:36 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्मी दुनिया में अक्सर ब्रेकअप, अफेयर, शादी और तलाक की खबरें आती रहती हैं। इनकी वजहें आमतौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या आपस में समझदारी की कमी होती हैं, लेकिन एक्टर अरुणोदय सिंह का तलाक एक अलग वजह से हुआ।

अरुणोदय ने 13 दिसंबर 2016 को कनाडा की ली एल्टन से शादी की थी। दोनों की शादी भोपाल में रॉयल वेडिंग थी, लेकिन तीन साल बाद ही उनका तलाक हो गया। इस तलाक की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं, बल्कि कुत्ते थे।

PIX: Arunoday Singh gets married - Rediff.com

कुत्तों के कारण हुआ तलाक

अरुणोदय सिंह को कुत्ते पालने का बहुत शौक है और उनका इंस्टाग्राम उनके पालतू कुत्तों के साथ तस्वीरों से भरा हुआ है। शादी के दौरान भी उनके पास कई कुत्ते थे, जो अक्सर आपस में लड़ते और भौंकते रहते थे। ये कुत्तों के शोर और लड़ाई ने उनकी पत्नी ली एल्टन को परेशान कर दिया था और इससे उनके बीच झगड़े होने लगे। इन झगड़ों का असर इतना बढ़ा कि आखिरकार अरुणोदय ने तलाक लेने का फैसला किया।

अरुणोदय ने भोपाल के फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की, और 2019 में उनका तलाक हो गया। अब उनकी उम्र 42 साल हो गई है, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर से शादी नहीं की है और आज भी वह सिंगल हैं।

Lee Elton and Arunoday Singh | Celebrity Wedding | weddingsutra.com

अरुणोदय सिंह का फिल्मी करियर

अरुणोदय सिंह ने 2009 में फिल्म 'सिकंदर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'ये साली जिंदगी', 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', 'मिस्टर एक्स', 'ब्लैकमेल' और 'मोहनजोदाड़ो' जैसी फिल्मों में काम किया। वे ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'अपहरण' में भी नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया। अब वह 'श्रीमान' नामक एक नए प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं, जो 2026 में रिलीज होगा।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News