'आज से दोनों पति-पत्नी नहीं रहे..धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक

Friday, Feb 21, 2025-10:56 AM (IST)

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी डांसर पत्नी पत्नी धनश्री वर्मा के फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। अब दोनों पति-पत्नी नही रहे, क्योंकि दोनों अब तलाक हो चुका है। युजवेंद्र और धनाश्री ने आज मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी की है। यह खबर जानने के बाद उनके फैंस का दिल टूट गया है।
 
 


एक वकील ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि तलाक की अंतिम सुनवाई और तमाम औपचारिकताएं निभाने ने लिए दोनों ही सुबह 11.00 बजे से फैमिली कोर्ट में मौजूद थे। जज ने दोनों को काउंसलर के पास भी भेजा था, ये सेशन 45 मिनट तक चला।

 


वकील ने कहा कि, धनश्री और युजवेंद्र ने जज के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि हां, दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में दोनों ने जज को बताया कि 18 महीने से वो दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।

 

आपसी सहमति से तलाक लेने के मामलों में कम से कम एक साल तक कपल को एक दूसरे से अलग रहना होता है जो ऐसे मामलों में तलाक का आधार बनता है.

 


इसके अलावा धनश्री और युजवेंद्र ने जज द्वारा अलग होने की वजह पूछे जाने पर कम्पैटिबिलिटी संबंधित मुद्दों को एक-दूसरे तलाक लेने का कारण बताया. जिसके बाद जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अदालत द्वारा ये निर्देश दिया जाता है कि आज से दोनों पति-पत्नी नहीं रहे। जज ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में ये फैसला शाम 4.30 बजे सुनाया.

बता दें कि चार साल पहले धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र संग लव मैरिज की थी।वहीं पिछले काफी दिनों से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब यह कपल कानूनी तौर पर अलग हो गया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News