8 महीने बाद ही जहीर इकबाल के घर में बजी शहनाई, बहन की हुई शादी, ननद की वेडिंग में भाभी सोनाक्षी ने लूटी महफिल
Sunday, Feb 09, 2025-12:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_22_221624637sonakshis.jpg)
मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व एक्टर जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी। वहीं, अब कपल की शादी को मजह 8 महीने ही हुए हैं कि उनके घर फिर शहनाई बज गई है। हाल ही में जहीर की बहन शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ननद के शादी में भाभी सोनाक्षी भी खूब महफिल लूटती नजर आईं। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
जहीर इकबाल ने बहन की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-मेरी बहना की शादी।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जहीर अपनी बहन की शादी में भाई वाला हर फर्ज अदा कर रहे हैं। वह दुल्हन बनी अपनी बहन को फूलों की चादर तले मंडप तक लेकर जाते हैं।
वहीं, भाभी सोनाक्षी भी इन रस्मों को निभाते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं।
जहां जहीर की बहन ऑफ व्हाइट लहंगे में खूबसूरत दुल्हन बनी है, वहीं ननद की शादी में सोनाक्षी का लुक भी देखने ही लायक है।
वह ननद की शादी में रेड सूट के साथ रेड बिंदी, सिंदूर और बड़े झूमके पहने बेहद खूबसूरत लग रही है और पति जहीर संग मैचिंग किए नजर आ रही हैं।
कुछ तस्वीरों में सोनाक्षी ब्लू सूट में भी लाइमलाइट चुराती दिख रही हैं। अन्य तस्वीरों में कपल अपने दोस्तों संग एंजॉय करता दिख रहा है।
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने डेटिंग के 7 साल बाद बाद 23 जून, 2024 को शादी रचाई थी। भले ही उनकी शादी में ज्यादा लोग नहीं आए थे, लेकिन कपल ने उसी रात वेडिंग पार्टी दी थी, जहां कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। कपल की वेडिंग और रिसेप्शन फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।