ZHZB BOX Day 2: विक्की और सारा के रोमांस ने जीता दर्शको का दिल, दूसरे दिन की इतनी कमाई

Sunday, Jun 04, 2023-10:44 AM (IST)

मुंबई। विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचा रही है। जैसा कि लोगो ने ट्रेलर देख कर सोचा था कि फिल्म शायद ही बॉक्स ऑफिस पर चले, उन लोगों की सोच गलत साबित हुई। बीते शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई थी औ पहले दिन ही फिल्म ने 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

बीते शनिवार को यानी 3 जून 2023 को फिल्म ने 7.20 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को उम्मीद अनुसार अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। फिल्म का कहानी आम है लेकिन ये लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंच जाएगी 12.69 करोड़ के पास पहुंच गई है।

'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।

 


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News