रणवीर सिंह की ''धुरंधर'' ने की धूआंधार कमाई, रिलीज के महज 3 दिनों में 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हुई फिल्म

Monday, Dec 08, 2025-12:59 PM (IST)

मुंबई. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही कमाल कर दिया है। जहां यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, वहीं, इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।


सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 28 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म धुरंधर ने तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये की धुंआधार कमाई की है। इस तरह 'धुरंधर' ने भारतीय बाजार में 103 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।


बता दें, 'धुरंधर' भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News