'जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2018' में श्रद्धा-जैस्मिन समेत इन सितारों ने लगाए चार चांद, देखें तस्वीरें
Sunday, Oct 14, 2018-10:47 AM (IST)

मुंबई: 'जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2018' का आयोजन हाल ही में मुंबई में हुआ। इस दौरान टीवी के कई सितारे रेड कार्पेट पर उतरे। इस अवॉर्ड फंक्शन में जैस्मिन भसीन अमृता कनविलकर, आशा नेगी, अंजुम, श्रद्धा आर्या जैसी कई स्टार्स ने अपने हुस्म का जलवा बिखेरा।
इस दौरान ईशा सिंह अपने को- एक्टर अदनान खान के साथ आईं। तस्वीरों में ईशा येलो कलर के अनारकली सूट पहने बेदह खूबसूरत लग रही हैं।
श्रद्धा आर्या जी रिश्ते अवॉर्ड्स में मीनाकारी पैटर्न का लंहगा चोली पहनकर पहुंची हैं, उन्हें देखकर अभी से ऐसा लग रहा है कि वो दीवाली के मूड में हैं।
वहीं जैसमीन पर्पल कलर का लंहगा पहने ग्लैमरस अंदाज में पहुंची। इस दौरान अंजुम फाकीह स्किन कलर की ड्रेस पहने नजर आईं।
धीरज धूपर जी रिश्ते अवॉर्ड्स में पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ स्टाइलिश अंदजा में शामिल हुए।
वहीं सृष्टि झा व्हाइट कलर की आॅफ शाॅल्डर ड्रेस पहने हाॅट अवतार में पहुंची।