पति के लिए फोटोग्राफर बनीं जेनेलिया डिसूजा, कांजीवरम साड़ी में चांद का टुकड़ा लगी रितेश देशमुख की ''बाइको''

Wednesday, Aug 27, 2025-03:04 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने फैंस को अपने जीवन के मजेदार पलों की झलक दिखाने में कभी असफल नहीं होती हैं। हाल ही में जेनेलिया ने अपनी और अपने पति और एक्टर रितेश देशमुख की कुछ बेहद कैंडिड तस्वीरें शेयर कीं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में कपल साउथ इंडियन अटायर में दिख रहा है। लुक की बात करें तो जेनेलिया प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर मृणालिनी राव द्वारा डिज़ाइन की गई पारंपरिक हैंडवोवन गोल्ड कांजीवरम साड़ी में चांद का टुकड़ा लगी।

PunjabKesari

जेनेलिया ने Kakun Fine Jewellery के खूबसूरत हैंडक्राफ़्टेड चोकर, झुमकों और पर्ल, डायमंड और एमरल्ड से जड़े कंगनों के साथ लुक को पूरा किया। एक्ट्रेस ने बालों को आर्टिस्टिक बन में सजाया जिसमें लाल डिटेलिंग की खूबसूरत झलक थी।

PunjabKesari

 

दूसरी ओर रितेश ने अपने लुक में साउथ इंडियन लुक में काफी जच रहे हैं। तस्वीरों में जेनेलिया कभी रितेश को कैमरों में कैद कर रही हैं तो कभी उनके साथ पोज दे रही हैं। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News