21वें माराकेच फिल्म फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा बनीं Zoya Akhtar

Sunday, Dec 01, 2024-12:10 PM (IST)

मुंबई. माराकेच फिल्म फेस्टिवल 29 नवंबर से 07 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसमें इंडियन सिनेमा में अपनी मजबूत कहानी और अनोखे काम के लिए जानी जाने वाली जोया अख्तर को फेस्टिवल के लिए जूरी सदस्य के रूप में चुना गया है। वह फेस्टिवल के बेस्ट फिल्म के प्रतिष्ठित पुरस्कार एटोइल डी'ओर के विजेता का चयन करने में मदद करेंगी।

फेस्टिवल 29 नवंबर, शुक्रवार को शुरू हुआ है, जिसमें ग्लोबल आर्टिस्ट्स और सिनेमा की आवाज़ों को सम्मानित करने के साथ, मोरक्कन संस्कृति का जश्न मनाया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी में नौ सदस्यीय जूरी पैनल का परिचय कराया गया है, जिसमें पांच महाद्वीपों के नौ देशों से टॉप इंटरनेशनल टैलेंट शामिल हैं, जो फिल्म की यूनिवर्सल अपील को उजागर करती हैं।

 

जोया अख्तर के साथ-साथ जूरी में वर्ल्ड सिनेमा के कुछ सबसे बड़े नाम जैसे ईरानी डायरेक्टर अली अब्बासी, अमेरिकी एक्टर पैट्रिशिया आर्क्वेट, बेल्जियम की अभिनेत्री वर्जिनी इफिरा, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता जैकब एलोर्डी, ब्रिटिश-अमेरिकी एक्टर एंड्रयू गारफील्ड, मोरक्को की एक्ट्रेस नादिया कौंडा और अर्जेंटीना के डायरेक्टर सैंटियागो मिट्रे शामिल हैं।

21वें माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विश्व सिनेमा का जश्न मनाया जाएगा, और यह एक बेहद रोमांचक और स्टार-ग्लैमेड इवेंट होगा। जोया अख्तर की जूरी में मौजूदगी भारतीय सिनेमा की बढ़ती इंटरनेशनल पहचान को दर्शाती है और उनके वर्ल्ड सिनेमा में योगदान को सम्मानित करती है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News