Paris Olympics Opening ceremony में Lady Gaga ने गाया 62 साल पुराना गाना, खुशी में झूमे फैंस
Sunday, Jul 28, 2024-06:58 PM (IST)
मुंबई: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई हो गया है। इसका समापन 11 अगस्त को होगा। इसमें 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वहीं आज (Paris Olympics 2024 Opening Ceremony ) पर दुनियाभर के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। पॉप स्टार फ्रांस की संस्कृति की झलक दिखने के अलावा इस कार्यक्रम में कई दिग्गज सितारे भी नजर आए, जिसमें से एक थीं मशहूर सिंगर Lady Gaga। उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया और इस सेरेमनी को यादगार बना दिया।
बता दें, ये ओलंपिक सेरेमनी वैसे भी ऐतिहासिक थी क्योंकि पहली बार इसका आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि नदी पर किया गया था। सीन नदी पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी। ऊपर से Lady Gaga के परफॉर्मेंस ने इसमें चार चांद लगा दिए। फ्रांस के मशहूर गाने Mon truc en plumes पर परफॉर्म किया। इस गाने को वैसे जिजी जियानमाइरे ने साल 1962 में गाया था। इस 62 साल पुराने गाने को गाकर एक बार फिर जिंदा कर दिया। उनके फैंस परफॉर्मेंस को लेकर उत्साहित थे। वैसे ये सीन नदी के आसपास की घरों में रहने वाले लोगों ने बालकनी से ही लेडी गागा के परफॉर्मेंस का लुत्फ लिया। गागा ने परेड ऑफ नेशंस के बीच में अपनी प्रस्तुति शुरू की। सिर्फ उनके गाने ने ही नहीं बल्कि स्टेज पर जिस तरह से पॉप आइकॉन लेडी गागा ने कदम रखा, उनकी ड्रैस, उनके साथ परफॉर्म करने वाले साथियों की स्टाइल ने भी लोगों का ध्यान खींचा लिया
लुक की बात करें तो Lady Gaga Olympics Performance ने एक स्ट्रैपलेस टॉप और उससे मेल खाते माइक्रो-मिनी शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कलर की टाइट्स और ओपेरा ग्लव्स पहने हुए थे | इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की फेदर वाली केप से लुक को पूरा किया जिसका ट्रेल काफी लंबा था |