On location: ''गुलफाम कली'' के साथ non stop डांस करते पकड़े गए ''हप्पू सिंह''

Tuesday, Sep 13, 2016-03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: ''भाबीजी घर पर हैं'' में ''अरे दादा...'' डायलॉग के लिए पॉपुलर दारोगा हप्पू सिंह का रोल कर रहे योगेश त्रिपाठी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शो की कुछ ऑनलोकेशन फोटोज शेयर की हैं। 

आपको बता दें कि इनमें वह गुलफाम कली उर्फ फाल्गुनी रजनी के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, तिवारी और विभूति भी इस महफिल को एन्जॉय कर रहे हैं। 

योगेश ने फोटोज के साथ लिखा है, "मजेदार न्यू स्टोरी, भाबीजी घर पर हैं***अच्छो खासो डांस चल रहो थो, ससुर बीच में साहब टपक पड़े...जय हिंद।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News