बोल्ड हो गई है शक्तिमान की ''गीता'', आप भी देखें तस्वीरें

Monday, May 16, 2016-05:05 PM (IST)

मुंबई: टी.वी सीरियल ''शक्तिमान'' से पहचान बनाने वाली गीता विश्वास यानि वैष्णवी महंत को लोगों ने शो के जरिए काफी पसंद किया था।1988 में वैष्णवी ने फिल्म ''वीराना'' में भी काम किया। वैष्णवी महंत अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।

वैष्णवी इन दिनों टी.वी सीरियल ''टशन-ए-इश्क'' मे दिख रही हैं। इस सीरियल में उनका रोल स्पोर्टिंग कास्ट का हैं, साथ वह ''मिले जब हम तुम'' और ''सपने सुहाने लड़कपन के'' सीरियलों में भी काम कर चुकीं है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News