क्रिकेटर पति हरभजन सिंह और को-स्टार राज कुंद्रा सगं गोल्डन टेंपल पहुंची गीता बसरा, ''मेहर'' की टीम ने सुनीता आहूजा संग की अरदास

Wednesday, Aug 20, 2025-03:47 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेहर को लेकर बिजी हैं। यह पंजाबी फिल्म है जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी नजर आएंगे।  5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म की रिलीज़ से पहले टीम ने ज़बरदस्त अंदाज़ में प्रमोशनल टूर की शुरुआत कर दी है।

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो उनकी स्वर्ण मंदिर यात्रा के दौरान क्लिक की गई थीं। पहली ग्रुप फोटो में गीता अपने को-स्टार राज कुंद्रा, प्रोड्यूसर दिव्या भटनागर, पति हरभजन सिंह और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के साथ नजर आ रही हैं। सभी स्वर्ण मंदिर के सामने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे हैं। 

PunjabKesari

इसके बाद पोस्ट में गीता अपनी पति और क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ पोज़ देती नज़र आईं। इसके बाद की तस्वीर में वह एक्टर और प्रोड्यूसर के साथ दिखाई दीं।

PunjabKesari

पोस्ट को कैप्शन करते हुए गीता ने लिखा-'फिल्म Mehar के प्रमोशनल टूर की शुरुआत सबसे अच्छी तरह से… और मेरे साथ @harbhajan3। Rab Mehar Kari। अपने जहाज़ के कैप्टन @therakeshmehta.de जी को बहुत मिस किया।'

PunjabKesari

सुनीता आहूजा की तारीफ़ करते हुए गीता ने लिखा-'@officialsunitaahuja जी, आप वाकई एक gem of a woman हैं!!! हमारे साथ जुड़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद… आपसे मिलकर बेहद अच्छा लगा। आपके शो के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ! उसका हिस्सा बनकर मज़ा आया…'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

 पंजाबी फ़िल्म ‘मेहर’ में गीता बसरा, बिज़नेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा के साथ नज़र आएंगी। निर्देशक राकेश मेहता के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में मास्टर अगमवीर सिंह, दीप मंदीप, आशीष दुग्गल, बनिंदर बन्नी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, हॉबी धालीवाल, तर्सेम पॉल और कुलवीर सोनी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं।

 

वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, जो हाल ही में अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू कर चुकी हैं इन दिनों अपने व्लॉग्स की शूटिंग में व्यस्त हैं। सुनीता जी हाल ही में पंजाब पहुंचीं जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में अपना अगला व्लॉग शूट किया। इसी दौरान उनकी मुलाक़ात हरभजन सिंह, राज कुंद्रा और गीता बसरा से हुई।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News