रियल लाइफ में काफी हॉट है ''अंगूरी भाभी'', देखें तस्वीरें

Sunday, Mar 06, 2016-05:00 PM (IST)

मुंबई : टीवी सीरियल ''भाभी जी घर पर हैं'' इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। खैर, ''भाभी जी घर पर हैं'' से अंगूरी भाभी के नाम से पॉपुलर हो चुकीं शिल्पा शिंदे जल्दी ही इस शो से बाहर हो सकती हैं।

खासकर इस शो में अंगूरी भाभी का डायलॉग ''सही पकड़े हैं'' दर्शकों की जुबान पर खूब चढ़ा हुआ है। सीरियल में अपनी भूली सी सूरत सी सबको अपना फैन बनाने वाली अंगूरी भाभी (शिल्पा शिंदे) रियल लाइफ में काफी अलग है। जी हां ये बात हम नहीं बल्कि उनकी तस्वीरें साबित कर रही है। 

शो में सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। जानकारी के अनुसार शिल्पा ने अब तक शादी नहीं की।शिल्पा ने अपना करियर निगेटिव किरदार के साथ शुरू किया था लेकिन उन्हें इतनी ज्यादा पहचान शायद पहने नहीं मिली होगी जितनी अंगूरी भाभी के रोल में मिल रही है।

शिल्पा करीब 15 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने ''कभी आए न जुदाई'', ''लाल मिर्ची हरी मिर्ची'', ''मायका'', ''चिड़ियाघर'', ''देवों के देव महादेव'' और ''लापतागंज'' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News