Wedding Album: ''कबूल है'' एक्ट्रैस ने रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Wednesday, Mar 30, 2016-04:53 PM (IST)

मुंबई: जहां इस साल कई कपल शादी के बंधन में बंधे है, वहीं टी.वी एक्ट्रैस सुनैना फोजदार ने अपने ब्यॉयफ्रेंड कुणाल भम्बानी से शादी कर ली है। सुनैना 4 सालों से उनके साथ रिलेशन में थी। कुणाल एक बिजनेसमैन है। 

खबरों के अनुसार इस शादी में उन्होंने सिर्फ दलजीत कौर, रशमी सिंह जैसे करीबी दोस्त को ही इन्वाइट किया। मेहंदी की रस्म 10 मार्च को अौर संगीत 11 मार्च को हुआ। इन दिनों शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इन तस्वीरों में सुनैना मां अौर पति के साथ बेहद खुश नज़र आ रही है।  

गौरतलब है कि सुनैना जी.टी.वी चैनल के शो ''क़ुबूल है'' में समीरा का किरदार निभा चुकी है। इस के अलावा उन्होंने कई अौर टी.वी शो में भी काम किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News