सनी लियोन के लिए प्यार का मतलब बलिदान

Tuesday, Jun 07, 2016-10:50 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल और जानी-मानी अभिनेत्री सनी लियोन के लिए प्यार का मतलब बलिदान है। लियोन प्यार पर आधारित शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 9 को होस्ट कर रही हैं। इस शो को सनी तीसरी बार होस्ट करने जा रही हैं। 

लियोन ने कहा,"मेरे लिए प्यार की परिभाषा कंटेस्टेंट के प्यार की परिभाषा से बिलकुल अलग है। मैं प्यार को बलिदान के रूप में देखती हूं। कई बार हमें अच्छे-बुरे समय में समझौते करने पड़ते हैं। कई बार रिश्तों में बुरे दौर भी चलते हैं लेकिन उस वक्त ही आपके पार्टनर की सच्ची पहचान होती है।"

लियोन ने बताया कि इस बार शो विमन एम्पावरमेंट पर आधारित है। यही वजह है कि इस सीजन में सारे पावर लड़कियों को दिए गए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News