प्यार क्या मतलब? बकवास..मोहब्बत से ज्यादा तोहेफे पसंद करती हैं नीना गुप्ता, बोलीं- केवल I Love You कहना काफी नहीं

Friday, Jul 04, 2025-03:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज और स्पष्ट टिप्पणी के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर प्यार, रिश्तों और रोमांस पर खुलकर बात करती नजर आती हैं। अब हाल ही में 66 वर्षीय नीना ने प्यार के बारे में बात की और कहा कि उन्हें प्यार से ज्यादा तोहफे पसंद हैं।

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता से पूछा गया कि क्या वह ऐसा पार्टनर पसंद करेंगी जो सरप्राइज प्लान न करे या तोहफे न दे, लेकिन कभी-कभी प्यार जताए। अपनी खास ईमानदारी और बुद्धि के साथ नीना ने कहा, 'मुझे प्यार से ज्यादा गिफ्ट पसंद हैं। प्यार क्या मतलब? बकवास। मैं बहुत मटेरियलिस्टिक हूं।'

 

आगे नीना ने अपने एक दोस्त के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार मेरी दोस्त ने मुझसे बहुत अच्छी बात कही थी। मैं बहस कर रही थी, शिकायत कर रही थी कि मेरा पति ऐसा नहीं करता या उसका पति वैसा नहीं करता। तो उसने मुझे समझाया, तुम्हें अपने पति को बताना चाहिए कि प्यार में प्रॉपर्टी, गहने, कपड़े जैसी चीजें भी शामिल हैं। अगर मैं सिर्फ इतना कहूं, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं' और बस... यह काफी नहीं है। तुम्हें भी कुछ करना होगा। कुछ देना होगा। कम से कम मेरे जन्मदिन पर एक साड़ी तो दो।'
    
वर्कफ्रंट पर नीना गुप्ता 
काम की बात करें तो नीना गुप्ता फिलहाल 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु की बनाई और अनुराग बसु की निर्देशित इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और नीना अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हुई है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News