Bheed Collection Day 1: राजकुमार राव और भूमि की ''भीड़'' ने पहले दिन की इतनी कमाई

Saturday, Mar 25, 2023-12:40 PM (IST)

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दर्दनाक लम्हों को स्क्रीन पर दिखाने वाली अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म अपने ट्रेलर के रिलीज होते ही विवादों में आ गई थी। जिसके बाद भीड़ के ट्रेलर को इंटरनेट से हटाकर कुछ एडिटिंग करने के बाद दोबारा से रिलीज किया गया था। अब फिल्म के फर्स्ट डे का कलेक्शन सामने आ गया है। 

 

'भीड़ ने पहले किया इतना कलेक्शन 
'मुल्क', 'थप्पड़', 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इस बार कोरोना काल के दर्द पर्दे पर दिखाया है। 'भीड़' में एक से बढ़कर एक एक्टर्स ने काम किया है लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। फिल्म ने  पहले दिन 15 लाख का कलेक्शन किया है। ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो वह 18 लाख रुपये रहा।

वीकेंड पर उम्मीद
पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट 'भीड़' में देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन में भयानक मंजर को दिखाया गया है। शायद अब लोग उस समय को दोबारा से याद करके अपने जख्मों को हरा नहीं करना चाहते हैं, इसीलिए फिल्म में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं लेकिन फिल्म के लिए अभी शनिवार और रविवार का दिन बाकी है।


Content Editor

Varsha Yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News