सिंगर आशा भोसले के बेटे हेमंत का स्कॉटलैंड में निधन
Tuesday, Sep 29, 2015-05:04 PM (IST)

मुंबई: सिंगर आशा भोसले के बेटे हेमंत का सोमवार (सितंबर 28) को स्कॉटलैंड में निधन हो गया। 66 साल के हेमंत कैंसर से जूझ रहे थे।
हेमंत अपनी जिंदगी के अंतिम दिनों में स्कॉटलैंड में ही थे। उन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर कई शानदार गाने दिए, जिनमें से ज्यादातर गाने उनकी मां आशा भोसले ने ही गाए. हेमंत के निधन के एक दिन पहले आशा भोसले म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए सिंगापुर में मौजूद थीं. इसके बारे में उन्होंने कई ट्वीट भी किए।