Death Anniversary:अनारकली से मशहूर हुई बीना राय ने ऐसे रखा सिनेमाजगत में कदम
Tuesday, Dec 06, 2022-12:36 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा जगत की खासियत है कि यहां एक से बढ़कर एक अदाकारा ने अपने दम पर अपने अभिनय की कहानी को लिखा है। जब कभी फिल्म 'मुगले आजम' बात होती है , तो उसमें अनारकली के किरदार को बहुत ही शिद्दत से याद किया जाता है। फिल्म मुगले आजम में अनारकली का रोल मधुबाला ने किया था लेकिन इससे पहले बीना राय ने भी अनारकली के कैरेक्टर को बखूबी निभाया था। जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
ब्लैक इन व्हाइट के जमाने में उनकी अदाकारी की सभी निर्माता आज भी मिसालें देतें हैं। अपनी जीवंत एक्टिंग से उन्होंने अनारकली के किरदार को पर्दे पर रंगीन अंदाज में पेश किया। बीना ने उस जमाने की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। उन्होंने 'ताजमहल', 'घूंघट' और 'अनारकली' फिल्म में दमदार अभिनय से लोगों के दिलों को जीत लिया। आज भी लोग उनके अभिनय के लिए उन्हें याद करते हैं।
अभिनेत्री बीना ने फिल्म 'अनारकली' से अपनी एक अलग पहचान बनाई। जिसके बाद उनकी सिनेमा जगत में शानदार यात्रा रही और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीना राय का जन्म 1931 में लाहौर में हुआ। सिनेमा जगत में आने से पहले उनका असली नाम कृष्ण सरीन था। आजादी के बाद हुए बंटवारे के समय बीना मात्र 10 साल की थी, जब उनका परिवार लाहौर से आकर कानपुर में बस गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई कानपुर में की।
बीना ने लखनऊ के एक आईटी कॉलेज में एडमिशन लिया, जहां आकर उनके मन में एक्टिंग के लिए दिलचस्पी जागी। इसके बाद बीना कॉलेज के नाटकों में हिस्सा लेने लगीं और अपनी एक्टिंग को लेकर पैशेनेट होने पर उन्होंने सिनेमा में जाने का मन बन लिया। बीना ने अखबार में एक कॉन्टेस्ट का विज्ञापन देखा और उसमें हिस्सा लेने के की जिद पर अड़ गई, क्योंकि उनका परिवार इस पर राजी नहीं था। हालांकि बाद में बीना ने अपने घरवालों को मना लिया और इस कॉन्टेस्ट में भाग लिया। कॉन्टेस्ट में अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर वे जीत गईं। यहां से बीना के फिल्मी करियर ने एक नया मोड़ ले लिया।
बीना ने एक अभिनेत्री के रूप में किशोर शाहू की फिल्म 'काली घटा' में काम किया। यह फिल्म 1951 में रिलीज हुई जो पर्दे पर ज्यादा कमाल तो दिखा पाई लेकिन इसमें बीना के अभिनय ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। हालांकि बीना का फिल्मा करियर ज्यादा लंबा तो नहीं रहा ,लेकिन जितनी भी फिल्मों में उन्होंने काम किया लोगों ने उसे दिल से सराहा। उन्होंने कुल 19 फिल्मों में काम किया। फिल्म घूंघट के लिए बीना राय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। बीना राय एक्टर प्रेम नाथ के साथ शादी के बंधन में बंध गई। उनके दो बेटे प्रेम किशन और कैलाश नाथ है। अपनी घर परिवार को छोड़ बीना ने 6 दिसंबर 2009 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।