मदर्स डे पर मॉम-टू-बी कियारा का पोस्ट, सिद्धार्थ ने अपनी जिंदगी की तीन खास महिलाओं को किया विश, कहा- इस नए सफर में जो मेरे साथ..
Sunday, May 11, 2025-05:52 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और प्यारे कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी जिंदगी के नए और बेहद खास फेज की ओर बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। फैंस को भी बेसब्री से ‘मल्होत्रा फैमिली’ के नए मेहमान के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच इस पेरेंट्स-टू-बी कपल ने आज मदर्स डे पर अपनी मांओं के लिए खास पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ का पोस्ट
मदर्स डे 2025 के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी मां, सास और अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के लिए खास संदेश लिखा। एक्टर ने लिखा- "लव यू मॉम, यह सब आपसे शुरू होता है... लेकिन इस बार का मदर्स डे कुछ ज्यादा खास है। यह सिर्फ उन माताओं के लिए नहीं है जिन्हें मैंने हमेशा देखा और सराहा है, बल्कि उनके लिए भी है जो अब इस नए सफर में मेरे साथ हैं। मेरी मां, मेरी सासू मां और इस खूबसूरत क्लब की सबसे नई सदस्य– की (कियारा)। मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं।" इस पोस्ट के साथ सिद्धार्थ ने कुछ पारिवारिक तस्वीरें भी शेयर कीं हैं।
कियारा का पोस्ट
वहीं कियारा आडवाणी ने इस खास मौके अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक कोलाज शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां संग बचपन से लेकर शादी तक के लम्हों में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-हैप्पी मदर्स डे मेरी पूरी दुनिया को।
फैंस कपल के इन पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक दूजे को काफी समय तक डेट करने के बाद साल 2023 में शादी रचाई थी। कपल की शादी राजस्थान में खूब धूमधाम से हुई थी।