B'day Spl : न पिता का साया मिला न सच्चा प्यार, ऐसी रही एक्ट्रेस रीना रॉय की जिंदगी
Saturday, Jan 07, 2023-02:27 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय ने बेशक सिनेमा जगत से दूरियां बना ली हैं लेकिन आज भी लोग एक्ट्रेस की अदाएं और अभिनय के कायल हैं। रीना अपनी आंखों से इतना जीवंत अभिनय किया करती थी कि दर्शक चाहकर भी उनके किरदार को भूल नहीं पाते थे। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बहुत से अभिनेताओं के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रीना ने अपने करियर की शुरुआत डैनी डेजोंगपा के साथ की थी। आज रीना अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
एक्ट्रेस रीना रॉय की असली नाम
अभिनेत्री की जिंदगी कई उतार-चढ़ावों से भरी हुई रही है। सबसे पहले रीना को तगड़ा झटका तब लगा जब उनके माता-पिता ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। बेहद कम लोग जानते हैं कि रीना का असली नाम रीना रॉय नहीं बल्कि कुछ और है।
रीना का असली नाम सायरा अली था। लेकिन जब एक्ट्रेस की मां उनके पिता से अलग हो गईं तो उन्होंने अपने चारों बच्चों का नाम बदल दिया। इसी बीच अभिनेत्री की मां शारदा ने अपनी बेटी का नाम सायरा अली की जगह रूपा रॉय रख दिया था।
आपको बता दें कि जब एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में प्रवेश किया तो उन्होंने अपना नाम रूपा से बदलकर रीना कर लिया। इसके बाद से वो हर जगह रीना रॉय के नाम के जानी और पहचानी जाती हैं। रीना ने बतौर हिरोइन कई हिट फिल्मों में काम किया, फिर एक दिन अभिनेत्री की मुलाकात शत्रुघ्न सिन्ह से हो गई। फिल्म 'कालीचरण' की शूटिंग दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में होने लगे। जिसके बाद दोनों करीब सात सालों तक एकदूसरे के साथ रहे।
सभी को लग रहा कि जल्द ही दोनों शादी कर लेगें। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने रीना को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अचानक पूनम से शादी कर ली और रीना अकेली रह गईं।
इसके बाद रीना रॉय ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। हालांकि उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और साल 1990 में रीना ने मोहसिन से तलाक ले लिया। फिल्हाल रीना अपनी बेटी जन्नत के साथ एक एक्टिंग स्कूल चला रही हैं।