''फ्लाइंग जट्ट'' के फर्स्ट लुक में ''देसी सुपरहीरो'' अवतार में नज़र आए टाइगर
Tuesday, Oct 27, 2015-12:34 PM (IST)

मुंबई : अपकमिंग फिल्म ''फ्लाइंग जट्ट'' का पहला लुक रिलीज हो गया है। फिल्म में लीड रोल कर रहे टाइगर श्रॉफ ने सुपरहीरो वाले कॉस्ट्यूम पहना हुआ है जो उड़ान भरने को तैयार है।
इस पोस्टर में टाइगर ने सीने पर प्रसिद्ध पंजाबी खंडा लगा रखा है। टाइगर ने इस फिल्म के लिए खास तरह की ट्रेनिंग भी ली थी और अलग तरह का वर्कआउट भी कर रहे थे। फिल्म में टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड फिल्म ''मैड मैक्स'' के सुपर विलेन ''नैथन जोन्स'' के साथ भी लड़ाई करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि ''फ्लाइंग जट्ट'' में टाइगर के साथ जैकलीन फर्नांडिस नज़र आएगी। रेमो डी सूजा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है।