जब सलमान की ''बहन'' ने पति की गर्लफ्रैंड को जड़ दिया जोर का थप्पड़,पढ़े पूरा मामला
Thursday, Jun 30, 2016-12:48 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की गलियारों में खबरें आ रही है कि सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा और पुलकित के अलग होने की वजह यामी गौतम हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म 'सनम रे' से पुलकित और यामी के बीच नजदिकियां काफी बढ़ी हैं। खबर है कि इसी वजह से पुलकित और श्वेता के बीच दरार आ गई और पिछले 8 महीने से दोनों अलग रह रहे हैं।
एक पॉपुलर वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान जब पुलकित और यामी शिमला में थे तो उनके साथ श्वेता भी वहीं थीं।
श्वेता ने नोटिस किया कि पुलकित और यामी के बीच जरूर कुछ न कुछ है। यहां तक कि तीनों जिम भी साथ ही जाते थे।
वहां मौजूद सूत्र ने बताया कि एक दिन श्वेता का जिम में यामी से सामना हो गया और दोनों में गर्मागर्म बहस शुरू हो गई। यामी ने भी श्वेता को करारा जवाब देते हुए कहा- 'तुम्हें क्या लगता है मैं तुम्हारे पति को तुमसे दूर कर दूंगी।'
दोनों के बीच बढ़ती बहस में श्वेता ने गुस्से में आकर यामी को तमाचा जड़ दिया। हालांकि यामी पीछे हट गईं और उन्हें वह थप्पड़ नहीं लगा।
इसके बाद श्वेता ने यामी को गेट आउट कहते हुए जिम से बाहर चले जाने को कहा। यामी गौतम फिल्म 'जुनूनियत' में एक बार फिर पुलकित के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में यामी काफी बोल्ड लुक में हैं। फिल्म में ऋषिता भट्ट का भी अहम किरदार है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो चुकी है।