''शाकुंतलम'' के सॉन्ग ''मल्लिका-मल्लिका'' में बेहद ग्लैमरस दिखीं Samantha, देखें वीडियो

Friday, Mar 31, 2023-02:39 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सामंथा रुथ प्रभु और देव मोहन की फिल्म 'शाकुन्तलम' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के 'मल्लिका मल्लिका' सॉन्ग में सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस गाने में सामंथा सफेद ड्रेस में बिल्कुल अप्सरा की तरह दिखाई दे रही हैं।

शाकुंतलम के सॉन्ग मल्लिका में अलौकिक दिखीं सामंथा
इस सॉन्ग को राम्या बेहरा ने गाया है और संगीत मणि शर्मा ने दिया है। आपको बता दें कि मल्लिका मल्ल्किा गाने के बोल प्रशांत इंगोले द्वारा लिखे गए हैं। सॉन्ग में सामंथा के साथ प्राकृतिक सुंदरता का बेहद अद्भुद नजारा देखने को मिल रहा है। यहां आप इस सॉन्ग को सुन सकते हैं। 

'शाकुंतलम' में प्रकाश राज, मधुबाला,  गौतमी, अल्लू अरहा, सचिन खेड़ेकर, कबीर बेदी, डॉ मोहन बाबू, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला आदि ने महत्वपूर्ण किरदारों को निभाया है। यह फिल्म महाकवि कालिदास का नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है जो शकुंतला और दुष्यंत की कहानी को बताया गया है। शाकुंतलम हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।


शाकुंतलम मूवी को 3डी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को गुनशेखर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म नीलिमा गुना द्वारा निर्मित, गुना टीमवर्क्स के सहयोग से श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत दिल राजू द्वारा प्रस्तुत है।
 

 
 


Content Editor

Varsha Yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News