सामंथा ने राज निदिमोरु संग शेयर की PHOTOS तो पत्नी श्यामली ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

Thursday, Jul 10, 2025-01:58 PM (IST)


मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सामंथा रुथ प्रभु का नाम लंबे समय फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। सामंथा हाल ही राज निदिमोरु संग डेट्रॉइट घूमने गई थीं। उन्होंने वहां से साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद राज निदिमोरु की पत्नी श्यामली डे ने क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं जिनमें धर्म और हार-जीत की बात की है।

PunjabKesari

श्यामली डे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा था 'व-हां जा चुकी हूं। कर चुकी हूं।' पर इस स्टोरी को उन्होंने डिलीट कर दिया।

 

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने धर्म पर पोस्ट डाला जिसमें अर्जुन ने पूछा-'जीत या हार नहीं तो क्या मायने रखता है?' जवाब में श्री कृष्ण ने कहा, 'सिर्फ धर्म ही मायने रखता है।'

PunjabKesari

 

श्यामली ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें लाइफ के गोल्डन रूल्स के बारे में लिखा था। इसमें प्रत्येक धर्म की स्थिति के बारे में बताया गया था कि किसी व्यक्ति को दूसरों के व्यवहार के आधार पर काम नहीं करना चाहिए।'

PunjabKesari
 सामंथा रुथ प्रभु ने जो हाल ही तस्वीरें शेयर कीं उनमें एक तस्वीर में राज ने सामंथा के कंधे पर हाथ रखा हुआ था। दूसरी तस्वीर में दोनों साथ में बैठकर दोस्तों के साथ खाना एंजॉय कर रहे थे। तस्वीरें शेयर कर सामंथा ने हार्ट और नजर न लगने वाले इमोजी बनाए थे।

PunjabKesari

 राज और श्यामली के तलाक की पुष्टि कभी आधिकारिक रूप से नहीं की गई थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का 2022 में तलाक हो चुका है। अब जब राज और सामंथा की नजदीकियां सुर्खियों में हैं, तब श्यामली के इन स्टोरीज को लोग उनके निजी जीवन से जोड़ कर देख रहे हैं।

 सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने साथ में 'द फैमिली मैन' और 'सिटाडेल: हनी बनी' वेब सीरीज में काम किया। उसी दौरान उनके कथित अफेयर की खबरें आने लगी थीं हालांकि, अभी तक न तो सामंथा और ना ही राज निदिमोरु ने कथित अफेयर की खबरों पर कुछ कहा है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News