''मेरे गाइड, मेरे भाई और मेरी फैमिली..रितेश देशमुख के बेहद करीबी का हुआ निधन, इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका एक्टर का दर्द

Wednesday, Jul 16, 2025-10:01 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इस वक्त गहरे सदमे में हैं। एक्टर के मैनेजर राजकुमार तिवारी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है। अपने पोस्ट में उन्होंने मैनेजर को परिवार का हिस्सा और बड़े भाई की तरह बताया है।

PunjabKesari


रितेश देशमुख ने मंगलवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर  मैनेजर राजकुमार तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की और लिखा, ‘ये जानकर बहुत दुख हो रहा है। मेरा दिल टूट चुका है कि राजकुमार तिवारी जी अब नहीं रहे हैं। वह मेरे गाइड, मेरे बिग ब्रदर और मेरी फैमिली थे।’

PunjabKesari

 

एक्टर ने आगे लिखा, ‘राजकुमार तिवारी जी ने मेरे डेब्यू के वक्त से ही मेरे काम को संभाल कर रखा था। मेरे हर मुश्किल वक्त में वह मेरे साथ खड़े रहे।’ आगे रितेश ने मैनेजर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ मैं आपको हमेशा याद करूंगा तिवारी जी। फैमिली के प्रति संवेदना- उनके बेटे सिद्धार्थ और सुजीत।’
 

दिग्गज हस्तियों संग कर चुके थे काम
गौरतलब है कि रितेश देशमुख ने साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस वक्त से ही मैनेजर राजकुमार तिवारी एक्टर के साथ थे। बताया जाता है कि उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर फिरोज खान और विनोद खन्ना के साथ भी काम किया था।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News