SPL: रोमांटिक हीरो के नाम से मशहूर शाहिद बचपन में दिखते थे कुछ ऐसे
Thursday, Feb 25, 2016-11:05 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड में शाहिद कपूर एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किए जाते है जिन्होंने अपनी रोमांटिक छवि के जरिये दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनायी है। 25 फरवरी 1981 को दिल्ली में जन्में शाहिद कपूर को अभिनय की कला विरासत में मिली। शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर जाने-माने अभिनेता है। शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरूआत विज्ञापन फिल्मों से की।
बतौर अभिनेता शाहिद कपूर अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म इश्क-विश्क से की। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली।इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर फिल्म फेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
इश्क विश्क के बाद शाहिद कपूर ने फिदा,दिल मांगे मोर,दीवाने हुये पागल,वाह लाइफ हो तो ऐसी,शिखर,36 चाइना टाउन,चुप चुप के जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फिल्में टिकट खिड़की पर ढ़ेर हो गयी। वर्ष 2006 में शाहिद कपूर को सूरज बडज़ात्या की फिल्म विवाह में काम करने का अवसर मिला।इस फिल्में में शाहिद कपूर ने संजीदा अभिनय निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।
इसके साथ हीं शाहिद ने फिल्मों में काम करने से पहले बतौर चाइल्ड आटिस्ट और डांसर के किरदार भी निभाए । उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम किया। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खोई हुई पहचान बनाने में कामयाब हो गए। आज 35 साल के हुए शाहिद कपूर की कुछ अनदेखी और बचपन की तस्वीरें हम लेकर आए हैं। देखिए और अपनी राय अपने कॉमेंट्स के जरिए दीजिए।