शनाया की डेब्यू मूवी की रिलीज पर भावनाओं से भर उठा मां महीप कपूर का दिल, शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीरें
Friday, Jul 11, 2025-05:05 PM (IST)

मुंबई. संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आज 11 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शनाया ने एक्टर विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर की है। बेटी के एक्टिंग डेब्यू वाली इस फिल्म के रिलीज होते ही शनाया की मां महीप कपूर भावनाओं से भर गईं और उन्होंने अपनी लाडली की बचपन की कुछ प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा, जो खूब देखा जा रहा है।
तस्वीरें शेयर कर महीप कपूर ने कैप्शन में लिखा: "मेरी बच्ची की पहली फिल्म आज सिनेमाघरों में आ गई है। यह हमारे लिए गर्व और आभार का क्षण है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ अब आपके नजदीकी थिएटर में। भगवान की कृपा बनी रहे।”
शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महीप ने अपनी लाडली की दूध पीते से लेकर उसे प्यार-दुलार करने और बाहों में भरने तक की झलक शेयर की है। बचपन में शनाया बेहद ही क्यूट थी और अब वह अपनी खूबसूरती से कहर ढाती हैं।
मां महीप कपूर के अलावा बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी शनाया को उनकी डेब्यू पर दिल से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा- “शनाया, तुम अपनी मेहनत और समर्पण से यहां तक पहुंची हो। फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है। चमकते रहो।”
‘आंखों की गुस्ताखियां’, एक रोमांटिक ड्रामा है जो मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय कहानी 'The Eyes Have It' पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक दृष्टिबाधित संगीतकार की भूमिका निभाई है, जबकि शनाया कपूर एक थिएटर कलाकार के रूप में अपनी एक्टिंग की शुरुआत करती हैं। इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है।