''नमक हलाल'' फिल्म में काफी नवर्स थी: स्मिता पाटिल
Sunday, May 01, 2016-11:06 AM (IST)

मुबई: ''नमक हलाल'' फिल्म की अपनी सह-कलाकार स्मिता पाटिल को याद करते हुए मैगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह जानते हैं कि स्मिता एक मजबूत महिला थीं और उनकी मृत्यु से फिल्म जगत को बहुत नुक्सान हुआ।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ''नमक हलाल'' के आज 34 साल पूरे हो गए है और इस अवसर पर बच्चन ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग दौरान स्मिता असहज थीं क्योंकि उन्हें समझ नही आ रहा था कि वह उस फिल्म में क्या कर रही हैं। अमिताभ ने बताया कि उन्होंने यह काम मेरी काफी विनतियो के बाद किया और बेहतर काम किया। वह कोमल और नाजुक थी लेकिन एक महिला के तौर पर काफी मजबूत थी। वास्तव में वह फिल्म उद्योग को एक वरदान थीं, जिसे हमने उसे खो दिया।