''तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा'' आतंकवाद पर चुप मुस्लिम बाॅलीवुड स्टार्स,भड़कीं फलक नाज बोलीं-''यहां के नमक से थोड़ी सी वफा कर लो''

Saturday, May 10, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले का बदला लेने के लिए  भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान से ले लिया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पीओके में आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद आतंक का आका पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला उठा है। उसकी तरफ से भारत के कई बॉर्डर एरिया में ड्रोन आ रहे हैं हालांकि भारत के  डिफेंस सिस्टम इन ड्रोन्स को हवा में ही मार गिरा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और टीवी सेलेब्स लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और देश के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए देशहित में बातें कह रहे हैं। वहीं कई सितारे ऐसे हैं जो जंग जैसे हालातों के बीच भी भी चुप्पी साधे हुए हैं और  अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं। अब  एक्ट्रेस फलक नाज ने उन मुस्लिम स्टार्स पर गुस्सा जताया है। 

PunjabKesari

 

फलक नाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। फलक नाज वीडियो में कह रही हैं- 'सभी को सलाम, नमस्ते। उम्मीद है कि जो लोग ये वीडियो देख रहे हैं वे सभी खैरियत से हैं, जैसे हालात चल रहे हैं हिंदुस्तान के मैं यही दुआ करूंगी की सभी सलामत रहें'। एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'यह वीडियो मैं बनाना नहीं चाह रही थी लेकिन इसे बनाने से मैं कंट्रोल नहीं कर पाई। मुझे बहुत अफसोस और गुस्सा है उन लोगों पर जो मेरे साथी मुस्लिम स्टार्स इस मसले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। शायद इस डर से कि उनका एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग पाकिस्तान से आता है। उनके फॉलोअर्स न गिर जाएं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की रीच न गिर जाए। उन लोगों को बुरा न लग जाए ।मैं ये सोच रही थी कि हमारे देश में जो हिंदू भाई-बहन हैं, वो मुस्लिम पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते हैं? मुझे अभी उसका जवाब समझ में आ रहा है कि वो इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि जब इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो मेरे इस तरह के सो कॉल्ड मुस्लिम भाई-बहन हैं, वो ऐसे वक्त में कुछ बोलते ही नहीं है।'

 

PunjabKesari

फलक ने आगे कहा- 'मुझे ऐसा लगता है कि यकीन आएगा नहीं, यकीन दिलाना पड़ता है। वह भरोसा कमाना पड़ता है। शायद यही वजह है कहीं न कहीं कि हिंदू भाई-बहनों को भरोसा नहीं है हमारी कौम पर। बहुत अफसोस है मुझे कि आप बहुत नारे लगाते हैं अपने मुस्लिम होने पर। मगर मुस्लिम के अंदर तो यह बोला गया है कि सबसे पहले मोहब्बत आप अपने देश से करो। उसके बाद आप बाकी चीजें सोचो। तो कहां है वो मोहब्बत? कहां है वो जज्बा? अगर आप पाकिस्तानी आवाम से इतने ज्यादा ऑब्सेस्ड हैं तो जरा सोचिए उन लोगों से जो बड़े-बड़े पाकिस्तानी एक्टर हैं जिन्होंने भारत में आकर नाम कमाया है। भारत में बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं। लेकिन, वे अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं। तो तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा है। तुम क्यों नहीं अपने देश को सपोर्ट कर पा रहे हो? तुम्हारा देश तो हर तरह से तुम्हारे साथ है। बहुत अफसोस की बात है कि कुछ नहीं बोल रहे हैं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी फॉलोइंग लिस्ट में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें मैं दो-तीन दिन से फॉलो कर रही हूं। वे हर तरह की स्टोरी डाल रहे हैं मगर मजाल है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कुछ डाला हो। यही तो वजह है कि हमारे हिंदू भाई-बहन भरोसा नहीं कर पाते हैं इस कौम पर। मैं यह भी बता दूं कि सब ऐसे नहीं होते हैं। अगर इस देश में रह रहे हो तो इस देश के लिए कुछ करो। कहीं तो काम आओ। ये जो प्लेटफॉर्म लेकर बैठे हो कहीं तो कुछ करके दिखा दो। कहीं तो कोई वीडियो बना दो देश के लिए। मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो उन लोगों तक पहुंचे। इन लोगों का खून खौले। थोड़े ये जलील हों। पाकिस्तानी एक्टर्स तो अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं। तो आप भी क्यों नहीं कर रहे। यहां का खा रहे हो, यहां के नमक से थोड़ी सी वफा कर लो। यही हमारा मजहब सिखाता है। जय हिंद।' 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News