बाल ठाकरे के जीवन पर फिल्म बनाएंगी स्मिता ठाकरे
Sunday, Jun 19, 2016-05:00 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार स्मिता ठाकरे अपने दिवंगत ससुर एवं शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर फिल्म बनाने जा रही है। बाल ठाकरे के जीवन पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन स्मिता के बेटे राहुल ठाकरे करेंगे।
स्मिता ठाकरे ने कहा, "पटकथा के अनुसार किरदारों का चयन किया जाएगा। फिल्म के लिए उन कलाकारों का चयन किया जायेगा जो उनके किरदार को अच्छी तरह से निभा सकते हैं। हम इस बारे में अभी नही बता सकते कि फिल्म के लिए नए कलाकारों को लिया जाएगा या प्रतिष्ठित कलाकारों को। फिल्म के लिए अधिकांश कलाकारों का चयन हो गया है।"
राहुल ने कहा, 'हम रहस्य बरकरार रखना चाहते हैं। जब यह फिल्म पूरी तरह तैयार होगी, उस समय कलाकारों का उचित तरीके से खुलासा करेंगे।"