विजय देवरकोंडा की फिल्म ''किंगडम'' पर विवाद, तमिलनाडु में बैन की मांग

Wednesday, Aug 06, 2025-02:26 PM (IST)

मुंबई. साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की नई फिल्म ‘किंगडम’, जिसे हिंदी में ‘साम्राज्य’ नाम से रिलीज़ किया गया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी बनी हुई हैै। इस बीच, तमिलनाडु में इसे लेकर विवाद बढ़ रहा है और बैन की मांग उठ रही है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा..
 
मदुरै और त्रिची में विरोध प्रदर्शन
फिल्म को लेकर सबसे अधिक विरोध मदुरै और त्रिची जैसे शहरों में देखा गया, जहां तमिल समर्थक संगठनों ने इसे लेकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। खासकर नाम तमिलर काची (NTK) पार्टी ने फिल्म पर श्रीलंकाई तमिलों को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाया है।

एनटीके के राज्य प्रचार सचिव सरवनन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म में LTTE (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) और ईलम तमिलों को गलत रोशनी में दिखाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म ने उन लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले गुलामों की तरह दिखाया है, जबकि वे लोग तीन दशकों तक संघर्ष करने वाले सेनानी और शहीद थे।

PunjabKesari

 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म के माध्यम से इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, जिससे तमिल समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। सरवनन ने कहा, “वे लोग आज भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं और कई अब भी लापता हैं। ऐसे में इस प्रकार की फिल्मों को मंजूरी देना संवेदनशील विषयों का अपमान है। नाम तमिलर काची इस तरह की गलतबयानी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।”

त्रिची में प्रदर्शन के दौरान थिएटर प्रबंधकों से भी मुलाकात की गई, जिसके बाद वहां से 'किंगडम' के पोस्टर और बैनर हटा दिए गए।

डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मांगी पुलिस सुरक्षा
बढ़ते विरोध को देखते हुए फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तमिलनाडु पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट का रुख भी किया है ताकि थिएटर मालिकों को डर के साए में फिल्म न हटानी पड़े। अदालत में सुनवाई के बाद अब यह मुद्दा और अधिक गंभीर होता जा रहा है।

फिल्म की कहानी और रिलीज़  
बता दें, गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी ‘किंगडम’ एक तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इसमें विजय देवरकोंडा के साथ सत्यदेव और वेंकटेश अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी श्रीलंका की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की यात्रा को दिखाया गया है जो परिस्थितियों के चलते जासूस बनता है और अंततः एक खास जनजाति का रक्षक बन जाता है। इस फिल्म को तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में डब किया गया है और यह 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News