''हरि हरा वीरा मल्लू'': UK थिएटर में स्क्रीनिंग के बीच दर्शकों का हंगामा, बीच में रोकी गई पवन कल्याण की फिल्म
Saturday, Jul 26, 2025-11:19 AM (IST)

मुंबई: कृष जगर्लामुडी की डायरेक्टेड 'हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1' 24 जुलाई को रिलीज हुई। इसमें पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर एमएम कीरावनी ने दिया हालांकि जब ये मूवी UK के एक थिएटर में दिखाई जे रही थी तो वहां हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया। चलिए जानते हैं मामला...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो ब्रिटेन के एक थिएटर का है। इसमें बीच में ही फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1' की स्क्रीनिंग रोक दी गई है क्योंकि वहां के दर्शकों ने काफी हंगामा किया और कुछ चीजें भी फेकी हैं। वीडियो में थिएटर के स्टाफ, वहां की ऑडियंस से कुछ कहती दिखाई दे रही है। इसे एक यूजर ने एक्स हैंडल पर शेयर किया और बताया- 'यूके में हरि हर वीरा मल्लू की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों ने कंफेटी (कागज के टुकड़े) फेंकी जिससे हंगामा मचा। कर्मचारियों ने फिल्म को रोका और उन्हें फटकार लगाई।'
A group of people threw confetti during a screening of Hari Hara Veera Mallu in the UK, disrupting the show. The staff rightly stopped the film and called them out. This kind of hooliganism is unacceptable and deserves strong condemnation. pic.twitter.com/hPfXuPlLXj
— Meru (@MeruBhaiya) July 24, 2025
बता दें कि फिल्म में एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। उनकी एंट्री पर ही शायद थिएटर मे उनके चाहनेवालों ने ऐसी हरकत की होगी जिसे हंगामा मच गया।