देखें: One Night Stand में हॉट सनी लियोन की बोल्ड अदाएं

Tuesday, Jan 05, 2016-01:43 PM (IST)

मुंबई: सनी लियोन की जनवरी में जहां मस्तीजादे रिलीज हो रही है, वहीं अप्रैल में उनकी फिल्म वन नाइट स्टैंड भी रिलीज होने वाली है। अगर फिल्म में सनी होंगी तो उसमें बोल्डनेस का तड़का लगना आम बात है। ऐसा ही कुछ वन नाइट स्टैंड में भी नजर आएगा। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है जिसे देखकर यह बात साफ है कि सनी लियोन इस फिल्म में भी अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को रिझाती नजर आएंगी।

फिल्म के फर्स्ट लुक से सनी लियोन के बोल्ड इरादे भी जाहिर हो जाते हैं। यह रोमांटिक फिल्म है जिसे जैस्मीन डी''सूजा डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में सनी लियोन के साथ रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी नजर आएंगे। फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News