फिल्म के लिए मांगी 10 करोड़ फीस? वायरल खबर पर मोनालिसा ने दिया जवाब, कह डाली ये बड़ी बात

Wednesday, Aug 06, 2025-05:26 PM (IST)

मुंबई. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की कजरारी आंखों का जादू ऐसा चला कि वह पूरी दुनिया को दीवाना कर गईं। इतना ही नहीं, उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी एक्ट्रेस बनने का ऑफर आया और आज मोनालिसा फिल्मों की एक्टिंग में बिजी हैं। इसी बीच उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि मोनालिसा ने फिल्म के लिए 10 करोड़ फीस मांगी है। वहीं, हाल ही में उन्होंने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 


मोनालिसा ने हाल ही में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की और जब उनसे से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म के लिए 10 करोड़ मांगे हैं तो उन्होंने कहा- 'मैंने फिल्म साइन की है लेकिन मैंने 10 करोड़ नहीं मांगे हैं। अगर मुझे सच में इतने पैसे मिल जाते तो मैं स्कूल खुलवा देती, जो मेरा सपना है।' 

 

 


मोनालिसा की डेब्यू फिल्म की बात करें तो वह द डायरी ऑफ मणिपुर से फिल्मों में डेब्यू करेंगी, जिसे सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे है। मोनालिसा ने अपनी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही अब वह एक ज्वैलरी ब्रांड भी एंडोर्स कर रही हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News