करूर में थलापति विजय की रैली में 39 लोगों की मौत, हादसे पर रजनीकांत ने जताया दुख, लिखा- ये दिल को तोड़ देने वाली..
Sunday, Sep 28, 2025-05:03 PM (IST)

मुंबई. तमिलनाडु के करूर जिले में आयजित साउथ सुपरस्टार और नेता थलापति विजय की रैली में बीते दिन मची भगदड़ ने पूरे प्रदेश को गहरे शोक में डूबो दिया। इस भीषण हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे राज्य में मातम का माहौल बना दिया है। हादसे के बाद आम जनता के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सितारों ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
रजनीकांत ने जताया गहरा दुख
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- “निर्दोष लोगों की असमय मौत की खबर दिल को तोड़ देने वाली है। इस त्रासदी से प्रभावित हर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करें।”
கரூரில் நிகழ்ந்திருக்கும் அப்பாவி மக்களின் உயிரிழப்புச் செய்தி நெஞ்சை உலுக்கி மிகவும் வேதனையளிக்கிறது.
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 27, 2025
உயிரிழந்தோரின் குடும்பத்தினருக்கு என் ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள். காயமடைந்தோருக்கு ஆறுதல்கள்.#Karur #Stampede
कमल हासन बोले – “दिल दहला देने वाली खबर”
कमल हासन ने भी इस भीषण घटना पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “करूर से आई यह खबर किसी को भी अंदर तक हिला देने वाली है। जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रशासन को चाहिए कि घायलों को तुरंत और पूरा इलाज उपलब्ध कराया जाए और हर तरह की सहायता पहुंचाई जाए।”
Utter nonsense. Hearing that more than 30 people including children losing their lives over a stampede in actor/politician Vijay’s rally is heartwrenching and totally not right.
— Vishal (@VishalKOfficial) September 27, 2025
My heart goes out to every one of those innocent victims and my deepest condolences to every one of…
विशाल और वदिवेलु हुए भावुक
तमिल फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर विशाल ने लिखा कि “इतनी बड़ी संख्या में मासूम लोगों की मौत होना दिल दहला देने वाला है। बच्चों की जान जाना और भी कष्टदायक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।”
वहीं कॉमेडियन और अभिनेता वदिवेलु ने भावुक होकर कहा, “जब मैंने यह खबर सुनी तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। अब और कोई परिवार इस त्रासदी का शिकार न बने। यह दर्द असहनीय है।”
वहीं, एक्टर थलापति विजय ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों को 20-20 लाख और घायलों व पीड़ितों को 2-2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।