46 साल के एक्टर बेटी की उम्र की लड़की संग लडाएंगे इश्क, भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास

Sunday, Mar 23, 2025-05:58 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शरद केलकर लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। शरद जल्द ही एक नए शो 'तुम से तुम तक' में नजर आएंगे, जिसमें निहारिका चौकसी फीमेल लीड का रोल निभाएंगी। शो का प्रोमो रिलीज होते ही शरद सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने लगे हैं।

शो का प्रोमो और कहानी

इस शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि निहारिका चौकसी, जो 19 साल की हैं, की मां चाहती हैं कि वह जल्दी शादी कर लें, लेकिन निहारिका अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। वहीं, शरद केलकर जो 46 साल के हैं, एक अमीर व्यक्ति के रूप में दिखाए गए हैं, लेकिन वह भी शादी करने के लिए तैयार नहीं होते। शो में यह दिखाया जाएगा कि कैसे इन दोनों का रास्ता एक-दूसरे से मिलता है और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

फैंस की आलोचना

शो की कहानी का एज गैप फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, 'मतलब जब लड़का 21 का था तब लड़की पैदा हुई थी। साफ शब्दों में कहें तो पापा-बेटी का रिश्ता लग रहा है।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'सॉरी, पर दोनों बाप-बेटी लग रहे हैं।'

शरद केलकर का करियर

शरद केलकर टीवी और फिल्मों में अपने अभिनय से काफी पॉपुलर हैं। वह 'सात फेरे', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'सलोनी', और 'बैरी पिया' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो शरद को 'स्काई फोर्स', 'श्रीकांत', 'चोर निकलकर भागा', 'भेड़िया', और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी फिल्मों में देखा गया है। इसके अलावा, वह डबिंग के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं और उनकी आवाज को फैंस बहुत पसंद करते हैं।

शरद के इस कमबैक शो को लेकर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब यह देखना होगा कि शो के आगे के एपिसोड्स में कहानी में कोई बदलाव आता है या नहीं।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News