6 महीने बाद ''लेटेंट विवाद'' पर खुलकर बोले आशीष चंचलानी- मैंने शो में कुछ खास नहीं कहा था, फिर भी मुझे घसीटा गया
Tuesday, Aug 12, 2025-02:44 PM (IST)

मुंबई. 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' एक समय में सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद बन गया था। इस शो में की गई आपत्तिजनक बातों को लेकर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा माखीजा की खूब आलोचना हुई थी। लेकिन यूट्यूबर आशीष चंचलानी को भी इस मामले में घसीटा गया, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था। अब करीब 6 महीने बाद आशीष ने एक इंटरव्यू में इस विवाद से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया है।
आशीष चंचलानी ने बताया कि जब ये विवाद हुआ, तब वो मुंबई के बांद्रा में थे और पुलिस को उनका पता था। बाकी लोग यानी समय विदेश में और अपूर्वा व रणवीर कहीं छिपे हुए थे, लेकिन आशीष को पुलिस ने सबसे पहले संपर्क किया। मैंने शो में कुछ खास नहीं कहा था, बस कुछ बातों पर हंसा था। फिर भी मुझे सबसे पहले बुलाया गया।
पूछताछ में डर गए थे आशीष
आशीष ने कहा कि जब पुलिस ने उनसे सवाल-जवाब किए, तो शो में बोले हर शब्द की ट्रांस्क्रिप्ट सामने रखी गई। उस समय मुझे बहुत डर लग रहा था। पुलिस के सामने जाकर एहसास हुआ कि लोग जिसे मजाक समझते हैं, वो असल में कितना गंभीर हो सकता है।”
उन्होंने आगे कहा- मैं किसी की बात पर हंसा था, लेकिन पुलिस ने पूछा कि क्यों हंसे? मैं क्या कहता, मैं रणवीर को 7 साल से जानता हूं, वो मस्ती में कुछ भी बोल देता है।
परिवार भी हो गया था परेशान
इस घटना का असर उनके परिवार पर भी पड़ा। मेरे मम्मी-पापा बहुत डर गए थे, क्योंकि मेरे साथ ऐसा पहली बार हो रहा था। हालांकि, आशीष की मां ने उन्हें समझाया कि इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
क्या था विवाद?
'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया ने अपने माता-पिता पर भद्दे कमेंट कर दिए थे। साथ ही अपूर्वा माखीजा ने भी कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आशीष का नाम भले ही सीधे विवाद का हिस्सा न था, लेकिन उनकी हंसी को लेकर भी उन्हें जवाब देना पड़ा।