पुष्कर पशु मेले में 21 करोड़ की भैंस की मौत, एक्ट्रेस स्नेहा उलाल का फूटा गुस्सा, कहा-इंसान की गंदी मानसिकता
Sunday, Nov 02, 2025-05:23 PM (IST)
मुंबई. पुष्कर पशु मेला राजस्थान का मशहूर त्योहार है, जो हर साल अक्तूबर या नवंबर महीने में ऑर्गनाइज किया जाता है। इस मेले में ऊंट, घोड़े, भैंस जैसे जानवरों की खरीद-बिक्री होती है, जहां लोग दूर-दूर से खास नस्ल वाले जानवर खरीदने के लिए आते हैं। वहीं, हाल ही में इस मेले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मेले में एक 21 करोड़ की भैंस की मौत हो गई, जिसका वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोप लगाया कि जानबूझकर भैंस को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस स्नेहा उल्ला ने भी इस भैंस की मौत को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है।
एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने इस भैंस की मौत को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'ज्यादा हार्मोन, ज्यादा एंटीबायोटिक्स और ग्रोथ हार्मोन का इस्तेमाल करो। प्रकृति के खिलाफ जाओ और फिर उस मौत को नैचुरल करो। ये इंसान की गंदी मानसिकता है।' एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स उनकी बात का समर्थ जताते नजर आ रहे हैं।
कैसे हुई भैंस की मौत?
दरअसल, मेले में अचानक 21 करोड़ की कीमत वाली फैंस बीमार हो गई और उसकी मौत हो गई। यह भैंस मेले में आकर्षण का बड़ा केंद्र थी और रोजाना हजारों लोग इसे देखने आते थे। शुक्रवार को भैंस की तबीयत बिगड़ते ही पशुपालन विभाग की डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेजी से बिगड़ती हालत के कारण भैंस को नहीं बचाया जा सका।
