रणवीर इलाहाबादिया पर जान छिड़कने वाली ये लड़की कौन, खुद को बताती है यूट्यूबर की बीवी, वैलेंटाइन वीक पर जाहिर किया प्यार
Friday, Feb 14, 2025-12:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_44_091873976ujds.jpg)
मुंबई. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए हैं। उन्होंने शो में माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी। इसके बाद उन पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा हुआ है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इन सब विवादों के बीच एक लड़की ने उनके साथ रोमांटिक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को देखकर लोग हैरान हैं कि कोई लड़की उनकी इतनी बड़ी फैन कैसे हो सकती है?
रोहिणी आरजू द्वारा शेयर की गई पोस्ट में देखा जा सकता है कि उसने रणवीर की फोटो अपने कमरे में लगा रखी है। वह उसकी फोटो को गले लगाते हुए हग डे की शुभकामनाएं दे रही है। इस दौरान वह रेड मैक्सी ड्रेस में गॉर्जियस लग रही है।
इसके साथ ही रोहिणी ने कई और भी रणवीर के साथ पोस्ट शेयर की हैं, जिनमें वह यूट्यूबर को अपना स्वामी बताती नजर आ रही हैं और उसके लिए अपने प्यार का इज़हार कर रही हैं।
रोहिणी आरजू के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यह जानने के लिए बेताब हो गए हैं कि आखिर यह लड़की कौन है, जो रणवीर के साथ इस तरह का रोमांटिक पोस्ट शेयर कर रही है।
क्या है रणवीर इलाहाबादिया का मामला
दरअसल, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर अश्लील सवाल पूछा था, उनके इस सवाल के बाद लोग भड़क गए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग होने लगी।